मूसेपुर डबल मर्डर केस में 3 आरोपी और गिरफ्तार, पुलिस की पकड़ से अब भी 2 फरार
अलीगढ़ में लोधा क्षेत्र के मूसेपुर गांव में हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपितों को गिरफ्तार किया है. अभी 2 और आरोपियों की तलाश की जा रही है, वह फरार हैं. मूसेपुर गांव में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/3-more-arrested-in-moosepur-double-murder-case-2-still-absconding-aligarh-police-nrj