मूसेपुर हत्याकांड में जारी है पुलिस का एक्शन, एसएसआई और लेपर्ड कर्मियों पर फिर गिरी गाज
अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र के मूसेपुर गांव में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष मामले में कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में अब अलीगढ़ एसएसपी ने लापरवाही के मामले में लाइन हाजिर किए गए 1 एसएसआई और 2 लेपर्ड कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं मूसेपुर गांव अभी भी छावनी में तब्दील है.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/aligarh/aligarh-crime-news-ssi-and-leopard-personnel-suspended-in-moosepur-double-murder-case-sht