मेंटीनेंस शुल्क को लेकर आज उद्यमी यूपीसीडा के कार्यालय करेंगे घेराव
औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी में मेंटीनेंस को लेकर आज लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी व उद्यमी यूपीसीडा के अफसरों का घेराव करेंगे। दोपहर 12 बजे करीब उद्यमी तालानगरी पहुंचेंगे। औद्योगिक इकाईयों के मेंटीनेंस शुल्क वसूली को भेजे गए नोटिस में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उद्यमियों की माने तो तय रेट से अधिक यूपीसीडा ने उद्यमियों को नोटिस थमा दिया।
Source : https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/aligarh/story-entrepreneurs-will-gherao-upcd-office-today-regarding-maintenance-fee-6705606.html