मेट्रीमोनियल साइट पर महिलाओं को फंसा करता था ठगी, ऐसे देता था वारदात को अंजाम
हैदराबाद के तेलंगाना से नाइजीरियन ठग को अलीगढ़ की अदालत में पेश किया गया. अलीगढ़ में रहने वाली सऊदी अरब की शिक्षिका से 4.80 लाख ठगने के मामले में अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ठग ने शादी डॉट कॉम पर शिक्षिका से की थी दोस्ती.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/aligarh/aligarh-news-nigerian-arrested-for-duping-women-on-matrimonial-site-rkt