मैक्स ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत
क्षेत्र के गांव रूखाला के निकट बाइक सवार में पीछे से मैक्स ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी चिकित्सालय भेजा। जहां से डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ रैफर कर दिया। अलीगढ़ जाते समय रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/accident-chharra-news-ali296046859