मोहर्रम का दिखा चांद, अजाखानों में गूंजीं सिसकियां
मोहर्रम का चांद दिख गया है। चांद दिखते ही अजाखानों में सिसकियां गूंजने लगीं। इमामबाड़ों में ताजिये बनने शुरू हो गए हैं। मजलिसों में करबला में इमाम हुसैन और उनके खानदान के लोगों की शहादत पर रोशनी डाली गई।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-moon-visible-of-muharram-sobs-reverberated-in-ajakhan-aligarh-news-ali2971711102