यातनाओं की स्मृति से सिहर उठता है मन

देश में इमरजेंसी के उस दौर को शायद ही कभी भुलाया जा सकता है, जब भी जिक्र छिड़ता है तो जेहन में यातनाओं को याद कर मन सिहर उठता है और सरकार के प्रति वही गुस्सा नुमाया हो जाता है। शब्दों में उसे यातनाओं की इंतिहा के सिवाय कुछ और नहीं कहा जा सकता। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश के सबसे कम उम्र के लोकतंत्र सेनानी अलीगढ़ शहर के अजय पटेल जेल भेजे गए थे।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-aligarh-news-ali2946269154

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.