युवती के पलटने से साथ खड़े भाजपाई आए विरोध में
कल तक जिस युवती के साथ भाजपाई व हिंदू संगठन खड़े थे। आज वे उसी युवती के विरोध में आ गए हैं। पुलिस पर युवती के दबाव में कथित प्रेमी पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने की खबर पर भाजपाई व हिंदू संगठन रविवार को टप्पल थाने पहुंचे। विरोध दर्ज कराया। साथ में राज्यमंत्री अनूप प्रधान को प्रकरण बताया गया। राज्य मंत्री ने एसएसपी से वार्ता की है और सोमवार को सभी को एसएसपी से वार्ता के लिए जिला मुख्यालय पर बुलाया गया है। वहीं विरोधी गुट ने चेतावनी दी है कि अगर मुकदमे में नामजद युवक को न्याय नहीं मिला तो वे पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। इधर, बेटे पर मुकदमे के बाद से मां सदमे में है और पांच दिन से खाना तक नहीं खा रही।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-bjp-standing-together-after-the-girl-s-overturning-is-now-against-aligarh-news-ali2977389101