रंजिश में युवक को पेड़ से बांधकर लाठी-सरिया से लहूलुहान किया
टप्पल थाना क्षेत्र के गांव फोजुआका में मंगलवार को पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने एक युवक को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों और सरिये से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/in-enmity-the-young-man-was-tied-to-a-tree-and-beaten-with-sticks-aligarh-news-ali2969365183