रहें सतर्क, मिलावटी दूध खराब कर रहा सेहत
अलीगढ़। सावधान! बाजार में बिकने वाला दूध आपकी सेहत खराब कर सकता है। केमिकल, यूरिया व घातक रसायन से बनने वाला सिंथेटिक/मिलावटी दूध लीवर व किडनी खराब करने के साथ ही कैंसर जैसी बीमारी दे सकता है।
एक अप्रैल 2022 से 31 जुलाई तक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा लिए गए दूध के 332 नमूनों की जांच में 133 फेल, 34 असुरक्षित एवं 20 नियमों के विपरीत पाए गए हैं। इस पर एडीएम कोर्ट ने 133 मुकदमों में 43.80 लाख रुपये एवं दीवानी कोर्ट ने 28 मुकदमों में 1.83 लाख का जुर्माना लगाया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-be-alert-adulterated-milk-is-spoiling-your-health-city-office-news-ali2978753101