रुपयों की ठगी में पकड़े आरोपी को दरोगा ने थाने से छोड़ा, हंगामा
महुआ खेड़ा थाने के एक दरोगा की कारगुजारी पर शुक्रवार देर रात लोगों का गुस्सा भड़क गया। रुपयों की ठगी के मुकदमे के आरोपी को दरोगा ने थाने से छोड़ दिया। इस खबर पर लोग हंगामा करने लगे और देर रात तक थाने पर जमा थे। इधर, इंस्पेक्टर और सीओ के बुलाने पर भी देर रात तक दरोगा थाने पर नहीं आया। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/the-accused-caught-in-the-swindle-of-money-was-released-from-the-police-station-uproar-aligarh-news-ali2971084139