लाइसेंस का अड़ंगा, अलीगढ़ से हवाई उड़ान का रास्ता नहीं हो रहा साफ
धनीपुर एयरपोर्ट से लखनऊ तक 19 सीटर उड़ान शुरू होने में लाइसेंस का अड़ंगा लग गया है। एयरपोर्ट बनकर तैयार है लेकिन संबंधित कंपनी को लाइसेंस न मिलने के कारण यहां से उड़ान शुरू नहीं हो पा रहीं हैं। अलीगढ़वासी चार साल से उड़ान संचालन के इंतजार में है। शासन स्तर से लेकर स्थानीय अधिकारियों तक ने निरीक्षण कर लिया है ।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/the-way-to-fly-from-aligarh-is-not-clear-city-office-news-ali294413260