लाल के तन पर वर्दी देख परिजन हुए निहाल
जिले के तीन ट्रेनिंग सेंटरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर 593 रिक्रूट आरक्षी मंगलवार को पीएसी में शामिल हो गए। इस मौके पर पीएसी की 38वीं व 45वीं वाहिनी और जिला पुलिस लाइन में अलग-अलग पासिंग आउट परेड आयोजित की गई, जिसमें अतिथियों ने परेड की सलामी ली और भविष्य की जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए ड्यूटी के लिए रवाना किया। इस मौके पर बेटों के तन पर वर्दी देखकर उनके परिजन निहाल हो गए। परेड के बाद वर्दी पहने इन बेटों ने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया तो खुशी से उनके आंसू झलक आए। वहीं, परिजनों ने खूब फोटो व सेल्फी ली।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/pac-45th-corps-city-office-news-ali2959126118