वायरल बुखार संग बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, अस्पतालों में लगातार हो रहा मरीजों की संख्या में इजाफा
बारिश की शुरुआत के बाद डायरिया पर अंकुश लगा, मगर वायरल बुखार ने सिरदर्द बढ़ा दिया है। आलम ये है कि अस्पतालों में वायरल बुखार से पीड़ितों की सुबह से ही भीड़ लगने लगती है। यह बुखार भी इस हद तक पहुंच रहा है कि इसी में कोरोना तक के लक्षण पाए जा रहे हैं और प्लेटलेट्स तक की जरूरत पड़ रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है और एक ही बात कही जा रही है कि अगर सावधानी न बरती तो आने वाले समय में दिक्कत हो सकती है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/corona-s-speed-increasing-with-viral-fever-aligarh-news-ali297808369