विफल करनी होगी जहर फैलाने की कोशिश : मौर्य
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें देश में मोदी की अगुवाई में यह शासन सहन नहीं हो रहा। वे लोग देश में हर दिन खुराफात का प्रयास कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि पश्चिमी यूपी में दो दिन पहले कांवड़िए के वेष में मजार में आग लगाने की कोशिश की। वह तो पुलिस न पकड़े तो जहर फैलाने का पूरा प्रयास था। हमें ऐसे जहर फैलने वालों की कोशिश विफल करनी होगी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/will-have-to-fail-trying-to-spread-poison-maurya-aligarh-news-ali2968879114