व्यापारी ने मढ़े भाजपा विधायक पर आरोप, एसएसपी कार्यालय पर दी आत्मदाह की चेतावनी
आर्य नगर निवासी अधेड़ उम्र व्यापारी राजीव अग्रवाल ने भाजपा के कोल क्षेत्र के विधायक अनिल पाराशर व उनके बेटे पर कथित तौर पर आरोप लगाए। व्यापारी का कहना है कि विधायक और उसके बेटे ने अपने कुछ दोस्तों व दो अन्य कारोबारियों की मदद से उसकी पत्नी प्रीती, बेटी मुस्कान व बेटा रितिक को कहीं बंधक बनाकर रखा है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/trader-made-serious-allegations-against-bjp-mla-anil-parashar-warned-of-self-immolation-if-action-is-not-taken