शत्रु संपत्तियों की नए सिरे से होगी जांच
शत्रु संपत्तियों को लेकर शासन गंभीर हो गया है। शासन के निर्देश पर जिलेभर की शत्रु संपत्तियों की जांच कराई जा रही है। इससे पहले प्रशासन ने अलीगढ़ की आधा दर्जन शत्रु संपत्तियों की जांच कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी थी, लेकिन अब नए सिरे से जांच कर 30 जून तक रिपोर्ट भेजनी है।
Source : https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/aligarh/story-enemy-properties-will-be-investigated-afresh-6687918.html