शरणदाता गांव शादीपुर में ही बदहाल हैं शहीद-ए-आजम की निशानियां

पूरे सवा साल काटे थे गांव शादीपुर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने। गांव के जर्रे-जर्रे पर उनके कदम पड़े थे। लेकिन देखकर अफसोस होता है कि भगत सिंह से जुड़े स्मृति चिह्न बदहाल हैं। गांव में भगत सिंह के नाम पर एक द्वार और उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है लेकिन उस स्थान से काफी दूर जहां उन्होंने गुप्तवास किया था।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/signs-of-shaheed-e-azam-are-in-disrepair-in-the-refugee-village-of-shadipur-aligarh-news-ali297946380

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.