शराब पीकर घर पहुंचा पति तो पत्नी ने मासूम बेटी संग खुद को लगा ली आग, बेटी की मौत
अलीगढ़ में एक महिला ने शराब पीकर घर पहुंचे पति से झगड़े के बाद मासूम बेटी संग खुद को आग लगा ली। इसमें बेटी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अस्पताल के बर्न वार्ड में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
अलीगढ़ के पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव बिजौली में रविवार को पति से झगड़ा होने पर महिला ने मासूम बेटी को गोद में लेकर खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में परिजन दोनों को मेडिकल लेकर पहुंचे, जहां मासूम की मौत हो गई। जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
Source : https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-siemat-initiative-children-will-become-talented-under-iiit-mnnit-experts-supervision-6770297.html