शहर के चौराहों की लालबत्ती हुईं खराब, मनमानी दौड़े वाहन

शहर के विभिन्न चौराहे-तिराहे पर लगीं लाल बत्ती मंगलवार की देर रात तकनीकी कारणों से बंद हो गईं, जो बुधवार देर रात तक खराब ही पड़ी रहीं। ऐसे में शहर का यातायात पुलिस कर्मियों के इशारे पर चला। लालबत्ती न होने के चलते चालकों ने भी मनमानी वाहन दौड़ाए। इसके चलते यातायात को संभालने के लिए पुलिस कर्मियों को दिन भर मशक्कत करनी पड़ी।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-aligarh-news-ali293447527

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.