शादी अनुदान में लाभार्थियों की पात्रता की होगी जांच
जिले में शादी अनुदान योजना में हुए फर्जीवाडे को लेकर पिछले दो वित्तीय वर्षों में योजना का लाभ उठाने वाले सभी लाभार्थियों की पात्रता की जांच होगी। इसके लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो अगले 10 दिनों में जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट देगी।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/eligibility-of-beneficiaries-will-be-checked-in-marriage-grant-city-office-news-ali295843144