शादी अनुदान योजना में लाखों का फर्जीवाड़ा, 345 लोगों ने फर्जी आवेदन कर ली रकम, अब होगी वसूली
अलीगढ़ में शादी अनुदान योजना के तहत अपात्रों के नाम लाखों रुपये के बजट का बंदरबांट करने का मामला सामने आया है। शासन स्तर से हुई जांच के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। जांच में कई कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। कमिश्नर ने इस मामले में डीएम को पत्र भेजकर दोषियों पर कार्यवाही करने के अलावा अपात्रों से सरकारी धन की वसूली कराने के निर्देश दिए हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/forgery-caught-in-marriage-grant-scheme-in-aligarh