शिकायतों का गलत निस्तारण शासकीय सेवा में बड़ा अपराध : डीएम

शासन स्तर से आईजीआरएस (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली) पोर्टल एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण में शासन स्तर पर हुई समीक्षा में जिले के सबसे 10 पिछड़े जिलों में शामिल होने और खराब निस्तारण को लेकर जारी हुई कड़ी चेतावनी का असर शुक्रवार को दिखाई पड़ा।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-wrong-disposal-of-complaints-is-a-big-crime-in-government-service-dm-city-office-news-ali296615069

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.