संवेदनशील इलाकों और सोशल मीडिया पर होगी पैनी नजर
अलीगढ़ में शुक्रवार को प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट रहेगा और हर संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जाएगी। अधिकारी ड्रोन के जरिए संवेदनशील इलाकों पर नजर रखेंगे। कोई भी संवेदनशील गतिविधि नजर आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। टप्पल कांड और जुमे को देखते हुए डीएम ने एलर्ट जारी किया है।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/dm-has-appointed-20-nodal-officers-will-be-monitored-in-sensitive-areas-130086239.html