सरेशाम तमंचा दिखाकर जूता व्यापारी से लूटे 1.12 लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी
हरदुआगंज में दुकानदारों से तकादा कर लौट रहे कार सवार जूता व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने सरेशाम तमंचा दिखाकर 1.12 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में डर का माहौल है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/rs-1-12-lakh-robbed-from-shoe-trader-harduaganj-news-ali2972399179