सरे बाजार बाइक मिस्त्री की चाकू से गोदकर हत्या

बुधवार की दोपहर करीब एक बजे शहर के सासनी गेट क्षेत्र के भुजपुरा मुल्लापाड़ा में सरे बाजार बाइक मिस्त्री की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। महज मोपेड सही करने से जुड़े विवाद में की गई इस हत्या के दौरान बाइक मिस्त्री को बचाने की कोशिश में उसके पिता व मां के साथ भी मारपीट की गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-aligarh-news-ali294479921

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.