सांगवान सिटी के पार्कों में अंबेडकर जयंती मनाने पर बनी सहमति, प्रशासन- पुलिस बनी मध्यस्थ
सांगवान सिटी के निवासी अब सोसायटी के पार्क में अंबेडकर जयंती मना सकेंगे. जिला प्रशासन और पुलिस ने मध्यस्थ बनकर बिल्डर और सांगवान सिटी के लोगों के बीच समझौता करा दिया है. सांगवान सिटी के मुख्य गेट के पास वाले पार्क, मंदिर पार्क, हैवन पार्क में यह आयोजन किये जा सकेंगे. कार्यक्रम की सूचना ओजोन सिटी मैनेजमेंट को 8 दिन पूर्व देनी होगी.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/aligarh/aligarh-news-ambedkar-jayanti-will-be-celebrated-in-the-parks-of-sangwan-city-amy