साइबर हैकर गैंग सरगना लखनऊ जेल से तलब
कासगंज के सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के पेंशन खाते से ट्रेजरी अफसर बनकर लाखों की ठगी झारखंड के साइबर हैकर गैंग सरगना ने की थी। साइबर थाना पुलिस द्वारा की गई विवेचना में यह खुलासा हुआ और तलाश के दौरान आरोपी लखनऊ जेल में निरुद्ध पाया गया। अदालत से बी वारंट के आधार पर सोमवार को उसे यहां तलब कराया गया। यहां न्यायालय में उस पर ठगी का मुकदमा तामील कराकर जेल दाखिल कर दिया गया।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/cyber-hacker-city-office-news-ali2968146187