सिरदर्द बना गृह कर, आम आदमी खा रहा
नगर निगम द्वारा बढ़ाया गया गृह कर हर आम शहरी के लिए सिरदर्द बना हुआ है और बढ़े हुए बिल को लेकर लोग नगर निगम में ठोकर खा रहे हैं। आलम ये है कि अब तक 25 हजार आपत्तियां नगर निगम में दाखिल हो चुकी हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-home-tax-made-a-headache-common-man-is-eating-stumbling-aligarh-news-ali297525471