सूखे नशे की जद में किशोर और युवा, गली-मोहल्लों में पुड़िया में बिकती है मौत
कॉलर को थोड़ा ऊपर चढ़ाके, सिगरेट के धुएं का छल्ला उड़ाके…। हिंदी फिल्म का यह गीत आज के दौर में टीनएजर्स व युवाओं पर सटीक बैठता है। खेलने कूदने और दुनियादारी को समझने की उम्र में यह पीढ़ी नशे के चंगुल में फंसती जा रही है। उड़ता पंजाब की तर्ज पर अपने अलीगढ़ में भी टिनएजर्स सूखे नशे में जद में आ रहे हैं। हालांकि जिला पुलिस की सूखे नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, मगर जिला अस्पताल का काउंसिलिंग सेंटर बताता है कि यहां प्रति माह शराब व सूखे नशे की गिरफ्त में आए करीब 20 किशोरों को परिजन काउंसिलिंग के लिए लेकर पहुंचते हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-news-aligarh-news-ali297598988