सूचना आयुक्त ने आठ घंटे तक की जनसुनवाई, 255 मामले निस्तारित
राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने बृहस्पतिवार को कमिश्नरी सभागार में जन सूचना अधिकारियों के साथ लंबित प्रकरणों की विशेष सुनवाई की। लगातार आठ घंटे तक सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ताओं को संतुष्ट करने का प्रयास किया। वर्षों से लंबित 255 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। सूचना आयुक्त ने भ्रामक सूचनाओं को लेकर सख्त निर्देश जारी किए।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/information-commissioner-held-public-hearing-for-eight-hours-255-cases-disposed-of-city-office-news-ali297035712