सूचना न देने पर 48 अधिकारियों पर लगा 12 लाख का अर्थदंड : अजय कुमार उप्रेती
राज्य सूचना आयोग के आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने अलीगढ़ मंडल के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान कमिश्नरी स्थित सर्किट हाउस में 13 घंटे तक जनसुनवाई करते हुए 385 मामलों का निस्तारण कराया है। इस दौरान ऐसे कई मामले सामने आए जो वर्षों से लंबित थे। पहले दिन बृहस्पतिवार को उन्होंने आठ घंटे की सुनवाई में 255 और दूसरे दिन शुक्रवार को पांच घंटे की सुनवाई में 130 मामलों का निस्तारण कराया।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/12-lakh-fine-imposed-on-48-officers-for-not-giving-information-ajay-kumar-upreti-city-office-news-ali2971081144