सौ दिन के विकास की हकीकत..चुनाव बाद 14.71 करोड़ के पुराने टेंडर खत्म, अब नए सिरे से होगे काम
ये है सौ दिन के विकास की हकीकत। जिला पंचायत ने जनवरी माह में 14 करोड़ 71 लाख रुपये के जिन विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी किए थे, वे चुनावी टेंडर ही साबित हुए हैं। विधानसभा चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लागू हो जाने के कारण टेंडर प्रक्रिया पूरी न हो पाने पर टेंडर वाले काम पूरे नहीं हो सके। अब नए सिरे से टेंडर जारी किए गए हैं। जिनमें से चुनाव के समय प्रस्तावित किए गए कामों को पूरा कराए बिना ही निरस्त कर दिया गया है। सबसे ज्यादा 13 करोड़ 33 लाख रुपये के टेंडर अतरौली विधानसभा क्षेत्र में निरस्त किए गए हैं। ऐसा होने से ग्रामीण अब खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/the-reality-of-hundred-days-development-city-office-news-ali297450894