हरियाली तीज की हर तरफ धूम, बाजार रहा झूम
धरा हरियाली से भर उठी है। हवा के झोके मन मयूर की तरह झूम रहे हैं। गीत – मल्हार की भी गूंज है। हरियाली तीज की हर तरफ धूम है। गांवों में आम के पेड़ों पर झूले पड़ गए हैं तो शहर में खूब उल्लास है। हरियाली तीज के त्योहार को लेकर नवविवाहिताओं में खास उत्साह है। बाजार सज उठे हैं। खासकर शृंगार का बाजार दमक रहा है। टीवी सीरियल और फिल्मों के नामों से तमाम चूड़ियों के ब्रांड बाजार में हैं। जिन्हें महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/hariyali-teej-city-office-news-ali2968152142