हरियाली तीज पर सजे बाजार, खनखना रही चूड़ियां
इस बार हरियाली पर्व 31 जुलाई को पड़ रहा है। दो साल कोरोना की मार के बाद बाजार में उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा है। दुकानदारों ने इसके लिए खास तैयारी भी की है। फिरोजाबाद से चूड़ियां और जयपुर से जर्किन और लाख से बने कंगन मंगाए गए हैं। इन दिनों खरीदारी के साथ-साथ महिलाएं अभी से ब्यूटी पार्लर में बुकिंग करा रहीं हैं। नई डिजाइन की मेंहदी भी महिलाओं की पहली पसंद है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/hariyali-teej-city-office-news-ali297037044