हर घर तिरंगा कार्यक्रम की विभागवार जिम्मेदारी सौंपी
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए सभी विभागों को डीएम इंद्र विक्रम सिंह के स्तर से जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 11 अगस्त को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को प्रशिक्षकों को झंडा वितरण, तिरंगा रैली, हर घर ति रंगा फहराने, सेल्फी एवं फोटोग्राफ वेबसाइट पर अपलोड कराने का जिम्मा दिया गया है।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-assigned-department-wise-responsibility-of-tricolor-program-to-every-house-city-office-news-ali297877166