हल्की सी बारिश में शहर बना ताल-तलैया
सावन में बदरा खूब बरस रहे हैं। इससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। साथ ही शहर के कई इलाके जलभराव हो जाने से ताल-तलैया बन गए हैं। इससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-the-city-became-a-pool-in-light-rain-city-office-news-ali2971727167