हाई-वे पर पलटा मिल्क टैंकर, लोगों में मची दूध की लूट
अलीगढ़ NH-91 रिंग रोड पर दूध से भरा हुआ टेंकर अचानक पलट गया. क्रेन का ड्राइवर टेंकर को सीधा कराने के लिए क्रेन को लेने गया तो इस बीच ग्रामीणों की भीड़ ने दूध की जमकर लूट मचाई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रीमीणों की भीड़ को मौके से हटाया. जानकारी के मुताबिक टेंकर अलीगढ़ से दूध लेकर दिल्ली जा रहा था. और यह हादसा टेंकर के डिवाइडर पर चढ़ जाने की वजह से हुआ. घटना लोधा थाना इलाके के गांव ताजपुर के पास की है.
Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/milk-tanker-overturned-on-nh-91-in-aligarh-people-began-to-loot-milk-viral-video-prup/1242438