हाथरस : किसानों को एकजुट करें, बड़े आंदोलन में पडे़गी जरूरत : टिकैत

क्षेत्र के गांव करील में शुक्रवार को किसानों की महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसानों को एकजुट करें। आने वाले दिनों में एक बड़े आंदोलन में उनकी जरूरत पड़ेगी। भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है। अग्निपथ योजना लाकर युवाओं को हतोत्साहित किया है।
शुक्रवार को मुरसान के गांव करील में भाकियू की महापंचायत हुई। मुख्य अतिथि के रूप में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने महापंचायत को संबोधित किया। संबोधन शुरू होते ही बारिश होने लगी।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/hathras-unite-the-farmers-there-will-be-a-need-in-the-big-movement-tikait-mursan-news-ali2971036150

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.