10वीं और 12वीं में टॉप कर बेटियों ने रचा इतिहास
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) के परीक्षा परिणाम में शहर से गांव तक मेधा चमकी। 12वीं में कविता चौधरी और 10वीं में रिशिका धीमान ने चमक बिखेरी। 10वीं और 12वीं की टॉपर बालिका बनीं, जिन्होेंने इस साल इतिहास रच दिया।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-daughters-created-history-by-topping-10th-and-12th-aligarh-news-ali2966154153