100 दिन का गुणगान: गृह कर पर भी देंगे ध्यान

प्रदेश सरकार के सौ दिन के कार्यों का गुणगान करने आए जिले के प्रभारी मंत्री और नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने गृह-संपत्ति कर पर ध्यान देने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि इसके विकल्पों पर विचार होगा। उन्होंने प्रदेश व जिले में सौ दिन के कार्यों से खुद को संतुष्ट बताते हुए कहा कि समस्याओं को दूर करने के प्रयास हो रहे हैं। उदाहरण देते हुए कहा कि वायलिन का तार बनाते समय उसकी आवाज बेसुरी होती है, मगर वायलिन में तार लगकर जब बजता है तो मधुर आवाज देता है। ऐसे ही स्मार्ट सिटी के परिणाम आने वाले समय में बेहद सुखद होंगे।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/100-days-glorification-will-also-pay-attention-to-house-tax-city-office-news-ali296316331

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.