11 साल पहले हुई भाजपा नेता व उनके भाई की हत्या में नौ आरोपित दोषी करार
अलीगढ़, जागरण संवाददाता: जिला जज डा. बब्बू सारंग ने जवां क्षेत्र के कासिमपुर पावर हाउस में 11 साल पहले हुई भाजपा नेता यशपाल सिंह चौहान व उनके भाई अनिल चौहान की हत्या के मामले में नौ आरोपितों को दोषी करार दिया है। अदालत ने दोषियों को सजा सुनाने के लिए 15 जून की तिथि नियत की है।
Source : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/aligarh-city-nine-accused-convicted-in-the-murder-of-bjp-leader-and-his-brother-11-years-ago-in-aligarh-22804120.html