15 अगस्त 1947… घर-घर जले थे घी के दीये, मना था जश्न
15 अगस्त 1947…अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति और खुले आसमां में सांस लेने का दिन था। हर तरफ उल्लास, उमंग और नई ऊर्जा का संचार हो रहा था। उस दिन एक नए और स्वतंत्र भारत का उदय हुआ था। अलीगढ़ समेत पूरा भारत आजादी के जश्न में डूबा रहा। यह कहना है 15 अगस्त 1947 के उस स्वर्णिम दिन को देख चुके अलीगढ़ शहर के बुजुर्गों का।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-15-august-1947-ghee-lamps-were-lit-from-house-to-house-celebration-was-celebrated-aligarh-news-ali2977344175