32 केंद्रों पर सिविल सर्विसेज प्री की परीक्षा आज

लोक सेवा संघ आयोग के निर्देशन में रविवार को जिले के 32 केंद्रों पर सिविल सर्विसेज प्री की परीक्षा होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 13634 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के नोडल अधिकारी व एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए 32 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/aligarh-civil-services-pre-exam-today-at-32-centers-city-office-news-ali293149470

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.