5 बुलेट पर कानपुर से चलकर अलीगढ़ पहुंचे जवान, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हो रहा कार्यक्रम
देश की एकता और अखंडता का संदेश लेकर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की बुलट रैली बुधवार को अलीगढ़ पहुंची। कानपुर सेंट्रल से चलकर यह रैली रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरी और बुधवार को अलीगढ़ पहुंची।
Source : https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/aligarh/news/jawans-reached-aligarh-after-walking-from-kanpur-on-5-bullets-program-being-held-under-the-amrit-mahotsav-of-azadi-130024032.html