55 बीघा जमीन पर बनीं दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) का अवैध कॉलोनियों एवं निर्माण कार्यों के खिलाफ अभियान जारी है। मंगलवार को एडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोरावर थाना क्षेत्र में करीब 10 करोड़ की लागत से 55 बीघा में बनीं दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर से इन कॉलोनियों में 40 भूखंडों की नींव और सड़क को दो जगह से उखाड़ दिया। स्थानीय लोगों ने एडीए की इस कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस फोर्स और पीएसी की सख्ती के चलते कुछ ही देर में शांत हो गया। अभियान के दौरान बुलडोजर का एक पहिया निकल गया और टीम वापस आ गई।
Source : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/aligarh/two-illegal-colonies-built-on-55-bigha-land-demolished-city-office-news-ali296390354