7 फेरों से पहले 7 मिनट में टूटी शादी, दूल्हा-दूल्हन पहुंचे थाने, जानें क्या है मामला?
बारात चढ़ी, दावत हुई, सात फेरों की रस्म की तैयारी चल रही थी. अचानक रंग में भंग पड़ गया. दुल्हन के रिश्तेदारों ने दुल्हन से कुछ ऐसी बात अकेले में कही कि 7 फेरों से पहले 7 मिनट में ही शादी टूट गई. दूल्हा और दुल्हन पक्ष को थाने जाना पड़ा.
Source : http://www.samaylive.com/regional-news-in-hindi/463074/case-registered-against-4-for-trying-to-take-off-woman-s-clothes-in-aligarh.html