DIG ने 4 जनपदों के पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, कानून व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश

पिछले जुम्मे को नमाज के दौरान प्रदेश के कई जिलों मे हुई. हिंसक घटनाओं के मद्देनजर अलीगढ़ (Aligarh) मंडल के डीआईजी (DIG) दीपक कुमार एटा (Etah) जनपद के सबसे सेंसिटिव माने जाने वाले मारहरा कस्बे मे धर्म गुरुओं और गणमान्य लोगों की बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने एबीपी गंगा (ABP Ganga) से खास बात चीत करते हुए बताया कि उन्होंने एटा सहित अलीगढ़ रेंज के सभी चार जिलों में धर्म गुरुओं और गणमान्य लोगों के साथ बैठक करके मुख्यमंत्री के निर्देशों से जनता को अवगत करवा दिया है.

Source : https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-dig-deepak-kumar-meeting-with-police-officers-of-4-districts-and-strict-instructions-regarding-law-and-order-ann-2146608

Share this article:

Leave a Reply

Your email address will not be published.