ICSE 12वीं में भी बेटियां रही अव्वल, अलीगढ़ की टॉपर करना चाहती हैं गूगल में जॉब
आईसीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित हुआ. यूपी बोर्ड और सीबीएससी बोर्ड की तरह आईसीएसई बोर्ड में भी बेटियों का दबदबा देखने को मिला. आईसीआईसी के 12वीं परीक्षा में गगन पब्लिक स्कूल की छात्रा रिंकी ने 93 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया है.
Source : https://www.prabhatkhabar.com/state/up/aligarh/icse-12th-result-2022-declared-five-daughters-in-top-10-in-aligarh-rkt